Sunday 20 April 2014

"माँ"

किसी को घर मिला हिस्से मे या कोई दुकान आई,
मैं घर मे सबसे छोटा था मेरे हिस्से मे माँ आई ।
 लबो पर उसके कभी बद्दुआ नही होती, 
बस एक माँ हैं जो कभी खफा नही होती । 
इस तरह गुनाहोँ को वो धो देती हैं, 
माँ बहुत गुस्से मे होती हैं तो रो देती हैं ।
 मैने रोते हुए पोछी थी किसी दिन आँसू, 
मुद्दतोँ माँ ने नही धोया दुप्पट्टा अपना ।
 अभी जिन्दा हैं माँ मेरी मुझे कुछ भी नही होगा,
मैं जब भी घर से निकलता हूँ दुआ भी साथ चलती हैं। 
 जब भी कश्ती मेरी सैलाब मे आ जाती हैं, 
माँ दुआ करती हुई ख्वाब मे आ जाती हैं। 
ऐ अँधेरे देख ले मुँह तेरा काला हो गया,
 माँ ने आँखे खोल दी ऊजाला हो गया ।
 मेरी ख्वाहिश हैं कि मैं फिर से फरिश्ता हो जाऊ,
 माँ से इस तरह लिपटु की बच्चा हो जाऊ।
  "मुनव्वर" माँ के आगे यूँ कभी खुलकर नही रोना,
 जहाँ बुनियाद हो इतनी नमी अच्छी नही होती ।
 लिपट जाता हूँ माँ से और मौसी मुस्कुराती हैं,
 मैं उर्दू मे गजल कहता हूँ हिन्दी मुस्कुराती हैं।

सौजन्य :- मुनव्वर राणा

Sunday 13 April 2014

"गुलजार की गुलजारियत"

गुलजार को हिन्दी सिनेमा का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार मिलने पर बहुत बहुत बधाई, उनके कुछ बेहतरीन गजल को मैने एक धागे मे पिरोने की कोशिश की हैं, इसका लुफ्त उठाए:-

मैंने तुम्हारे समंदर भी देखे हैं, 
नीले रंग के दूर-दूर तक फैले हुये, 
कई लहरें आती हैं उमड़ती हुयी और किनारों पर आकर लौट जाती हैं.... 
एक समंदर और है मेरे अंदर कहीं, 
जो हर लम्हा हिलोरे मारता है, 
उसका कोई किनारा नहीं, 
उसकी सारी नमकीन लहरें मैं भारी मन से पी जाया करता हूँ, 
मुझे अपना समंदर चुनने की आज़ादी तो है न...
 ******** 
जाने क्यूँ आज कांप रहे हैं हाथ मेरे, 
तुम्हारे सपनों के बाग डरा से रहे हैं मुझे,
 कैसे इन रंग-बिरंगे सपनों पर मैं अपने गंदले रंग के खंडहर लिख दूँ...
 ******** 
गरीबी सिर्फ सड़कों पर नहीं सोती,
 कुछ लोग दिल के भी गरीब होते हैं 
अक्सर उनके बिना छत के मकानों में आसमां से दर्द टपकता है..
.. ******** 
हर दफ़े निखर निखर आता हूँ ग़मों से, 
हर दफ़े एक नया ग़म पनप आता है...
 डर है कहींदर्दका 'एडिक्ट' न हो जाऊं! 
*****
 तेरे जैसा लिखना-पढ़ना मुझे कभी न आया, 
न दिन ढला, न रात उगी, न चाँद शरमाया,
 निर- मूरख मैं तुझको पढ़- पढ़ बार-बार हर्षाया,
 मुझे भी तरकीब बता 'गुलज़ार' हुनर कहाँ से लाया?


 अंशुमन श्रीवास्तव

Saturday 12 April 2014

" खुद को दोहराता कांग्रेसी इतिहास "

अब जब चुनावी घमासान पुरे जोरो पर है और आम चुनाव के चार चरण समाप्त हो चुके है तब जाकर कांग्रेस ने मोदी को घेरने  की रणनीति में बदलाव किया है "वाह भाई बड़ा जल्दी जाग गए "  लगता है कांग्रेस 2019 के चुनाव की तैयारी अभी से शुरू कर रही है क्युकी  जिस बॉडी लैंग्वेज में कांग्रेस के नेता दिख रहे है  उससे तो लगता है वो मान  कर चल रहे है की इस बार कांग्रेस का सूपड़ा साफ़ होना तय है, हो भी क्यों न जिस राजनीतिक ज़मीन को कांग्रेस ने पिछले 10 वर्षों में खोया है उसको पाने में उन्हें किसी चमत्कार की जरुरत अवश्य है। ऐसा हर बार कांग्रेस के साथ होता रहा है इंदिरा गांधी के समय से जब भी कांग्रेस मजबूत बन कर सत्ता में आई उसे हर बार बड़ी निर्दयता से आम जनता ने अस्वीकार किया है चाहे वो आपातकाल के बाद की स्तिथि हो या राजीव गांधी की हत्या के बाद की स्तिथि जिसमे जनता दाल और खास कर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी मजबूत जमीन  तैयार की भले ही वो कट्टरवाद को ही क्यों न बढ़ावा देता हो।

राजनीती में जब कभी भी उन्माद का जन्म हुआ तब किसी नयी पार्टी अथवा ठोस राजनीतिक मुद्दो का उदय हुआ और उसी तरह की उन्माद में में ही भारतीय जनता पार्टी और उसके मुद्दे उदय हुए है चाहे वो आपातकाल के बाद जनसंघ का जन्म हो या राजीव गांधी का अयोध्या में विवादित बाबरी मस्जिद का ताला खुलवाने का फैसला हो या फिर विश्वनाथ प्रताप सिंह का मंडल आयोग लाने का फैसला हर बार और बार बार फ़ायदा भाजपा को मिला है, जहाँ ताला खुलवाने के फैसले से उन्हें राम मंदिर का मुद्दा मिला वही मंडल आयोग के आने से उन्हें कथित हिन्दू वोट बैंक के जातिगत आधार पर टूटने का डर बैठा जिसके वजह से 1991 का अयोध्या की घटना घटी जिसकी पृष्ट्भूमि थी की लोग पहले हिंदुत्वा के बारे में सोचे न की अपनी जाति के आधार पर।


ठीक उसी तरह आज भी यही हो रहा है 2009 के बहुमत के बाद आज कांग्रेस के पास चुनावी मुद्दो का अभाव है ओपिनियन पोल की माने तो कांग्रेस अपने राजनीतिक इतिहास में इसबार सबसे कम  सीट जितने वाली है और ये बात अब कांग्रेस को भी पता है इसी के मद्देनजर वो इस बार आधे-अधूरे मन से चुनावी मैदान में है और इस बार भी फ़ायदा भाजपा को होने जा रहा है जो की हमेशा होता आया है लेकिन गौर करने वाली बात है की इस बार की लड़ाई कांग्रेस जातिगत आधार से ऊपर उठ कर सांप्रदायिकता बनाम धर्मनिरपेक्षता बनाने पर अड़ी हुई है क्युकी मोदी के नाम की घोषणा होने पर उन्हें लगता था की इस बार मुसलमान भी मोदी से भयभीत हो कर कांग्रेस को वोट देंगे और अपार ध्रुवीकरण होगा लेकिन इस बार के चुनाव में ध्रुवीकरण तो हो रहा है लेकिन दिलचस्प बात है दोनों तरफ से हो रहा है और यही पर कांग्रेस की सारी तथाकथित रणनीति धूल फाँकने लगी है।

कल ही कांग्रेस ने अपने वेबसाइट पर अटल बिहारी वाजपेयी की एक तस्वीर डाली है जिसमे श्री वाजपेयी चिंतित मुद्रा में दिख रहे है और उनके तस्वीर के निचे लिखा है :-

जरा सोचिये
"श्री मोदी ने राजधर्म का पालन नहीं किया।
पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जिस व्यक्ति को मुख्यमंत्री पद के योग्य भी नहीं समझते थे, क्या आप देश का भविष्य उस व्यक्ति के हाथ में दे सकते है ? "

मगर कांग्रेस ये लिखना भूल गयी की अगर देश की बागडोर श्री मोदी को नहीं दे सकते तो किसे दे उन्होंने तो किसी का नाम भी नहीं लिखा, क्या फिर से श्री मनमोहन सिंह जैसे किसी को दे जिनके बारे में श्री संजय बारु जो की प्रधानमंत्री के मुख्य मीडिया सलाहकार रहे है ने कहा की देश की असली बागडोर परदे के पीछे से सोनिया जी चला रही थी बिना जबाबदारी के पद का उपयोग ये शायद विश्व में पहली बार हो रहा हो।

मुद्दो के अकाल से ग्रसित कांग्रेस इस चुनाव में जा चुकी है मगर anti-incombancy  और शसक्त नेतृत्व और दूरदर्शिता के आभाव में वो पराजय की ओर बहुत तेजी से भाग रही है ,शायद ये पहला चुनाव है जिसमे जाने से पहले सारी पार्टी को निर्णय का पहले से अंदेशा हैं और इस चुनाव में वो सिर्फ खानापूर्ति के लिए लड़ रही है।

देखने वाली बात ये है की आपातकाल के बाद जिस प्रकार इंदिरा गांधी का उदय हुआ,1991 के बाद के सालो में जिस प्रकार सोनिया गांधी का उदय हुआ उसी प्रकार 2014 के चुनाव के बाद कांग्रेस को फिर से खड़ा करने के लिए कौन से नए गांधी  का उदय होता है, वैसे राहुल भी अच्छा सिख रहे है देखते है दस सालो की  निष्क्रिय राजनीती करने का राहुल का दंड जनता कांग्रेस को आने वाले कितने सालो तक सत्ता से दूर रख कर देती है वही कांग्रेस का एक धड़ा प्रियंका गांधी के लिए काफी उत्साहित है और धीरे-धीरे कांग्रेस की तरफ से आने बयानों में ये और पुख्ता होगा, अब राहुल और प्रियंका किस तरह से 128 साल पुरानी सुस्त पड़ चुकी पार्टी में जान फुँकते  है और उन्हें ऐसा करने में कितना वक़्त लगता है वैसे ये बात तो आने वाली भाजपा सरकार (थाकथित ) अथार्थ मोदी सरकार पर भी निर्भर करेगा।

अंशुमान श्रीवास्तव