Sunday 16 February 2014

" क्या सर्दी में सच में मोहब्बत हो जाती है"

क्या था वहाँ, जहाँ मै  गया 
क्यों खुदको और अपनों को अँधेरे में रखा
 एक बात थी जो  हर समय जुबान से निकल जाती है
 क्या सर्दी में सच में मोहब्बत हो जाती है। 


हर तरफ देख कर जब मैंने खुद को देखा 
मै  अकेला था किसको पता था 
जिसे पता होना था वो तो व्यस्त था 
मै  वही हजरतगंज में अपने चाय  में मस्त था। 


बार बार पछताने का मन कर रहा था 
और वहाँ से तुरत आने का मन कर रहा था 
क्यों हो रही थी ऐसी उलझन पता नहीं 
ऐ मेरे दिल ये तेरी खता नहीं। 


अंशुमान श्रीवास्तवा

Saturday 15 February 2014

"टाइमिंग वाले अरविन्द या अरविन्द वाली टाइमिंग"

'होगा वही जो "आप" रची रखा'

एक बार फिर सियासी हड़कम्प है अरविन्द भी राजनीती सिख गए है और इतनी निपूर्णता से सीखे है जिसकी वजह से भारत के दोनों प्रमुख सियासी दल के सियासत में उन्होंने भूचाल ला कर रख दिया है, एक IITian भले ही कुछ करे या न करे लेकिन अपना काम हमेशा से परफेक्ट टाइमिंग में  करता है   और इसके बहुत सारे उदाहरण है अन्ना  आंदोलन से लेकर कल के इस्तीफ़े तक उनकी हर चाल में असली राजनीती दिखती है, भले ही राहुल और मोदी को अपनी छवि बनाने के लिए बाहर के PR एजेंसियो का सहारा लेना पड़ा हो लेकिन अरविन्द अपने टाइमिंग से हमेशा विरोधियो पे भारी पड़े है।  

इस्तीफा शुक्रवार कि शाम को 9 बजे के आसपास होता है मतलब शुक्रवार कि रात से पूरा वीकेंड टीवी पर सिर्फ और सिर्फ आप और अरविन्द छाये रहेंगे, मतलब साफ़ है रविवार  को राहुल गांधी कि सबसे पहली सिर्फ महिला रैली प्रस्तावित है जितना कवरेज कांग्रेस और राहुल को इस रैली से उम्मीद होगी उन सभी उम्मीदों पर अरविन्द ने बट्टा लगा कर बता दिया कि असल राजनीती क्या है। 

वही दूसरी तरफ शनिवार को दिल्ली  में श्री अरुण जेटली, श्री समीर कोच्चर जो कि स्कॉच ग्रुप के चेयरमैन है कि एक किताब का विमोचन करेंगे जिसका नाम ही MODINOMICS  है इस किताब में बताया गया है कि किस तरह से मोदी ने गुजरात को अपने MODINOMICS से बेहतर बनाया है, बीजेपी भी इसे कारगार  मीडिया कवरेज के रूप में देखती होगी लेकिन पूरी पटकथा अरविन्द के अनुसार चली और राजनीति के द्रोणाचार्य परास्त हुए  एकलव्य के हाथो। 

आगे कि राजनीती परिस्थिति क्या होगी इसका विशलेषण विद्वानों को करने दीजिये आप और हम बस अरविन्द कि टाइमिंग पर फोकस रहते है देखते है क्या होता है
चाय में भिंगो कर बिस्कुट खाने वाली आदत अरविन्द के लिए फायदेमंद साबित होती है या कहीं  गीली बिस्कुट मुह में जाने से पहले निचे गिर जाती है सब टाइमिंग का खेल है देखते है कहाँ तक खेल पाते है। वैसे आगे के लिए आशावादी तो मै  हु ही.……।

अंशुमान श्रीवास्तवा  

Saturday 1 February 2014

"पिक्चर अभी बाकि है मेरे दोस्त"!!!

एक और वर्ष का आगमन हो गया और बहुप्रतीक्षित वर्ष में घटनाये किसी भी हिंदी फ़िल्म कि स्क्रिप्ट के अनुसार बदल रही है अभी क्लाइमेक्स का दौर है इस वजह से हर दल अपने आप और अपने दल का भविष्य सुनिश्चित करने में वयस्त है, कांग्रेस को छोड़ कर हर दल को लगता है कि आने वाले चुनाव में उसे  सत्ता कि कथित चाशनी  में डूबने का मौका मिल सकता है और इन सब  के लिए वो हर तरह से मन ही मन मनमोहन सिंह जी कि सरकार  का धन्यवाद दे रहे है।

बात अगर सिर्फ दलगत राजनीती तक सीमित रहती तो कोई बात थी परन्तु आज हर नेता, नौकरशाह ,पत्रकार , अभिनेता ,संगीतकार ,खिलाडी एवं समाज के हर छेत्र के लोगो के अंदर एक आवाज का संचार हुआ है (जैसा वो कहते है ) इसमें कुछ अनोखी बात नहीं है परन्तु ये सब चुनाव आते ही जागृत होता है ये जरुर अनोखी बात है। अचानक हर कोई देश सेवा करना चाहता है और उन्हें लगता है कि राजनीति के जरिये ही ये सम्भव है?? दिलचस्प बात है ये वही पॉलिटिक्स है जिसे लोग कभी घटिया कह कर नकार देते थे अब उन सबका मन परिवर्तित हो चुका है वजह चाहे अरविन्द हो ,मोदी हो ,या फिर कोई और लेकिन सब मुख्य-धारा  राजनीती में शामिल तो हो रहे है परन्तु कितने दूर तक पहुचेंगे ये देखने वाली बात होगी।

फेडरल फ्रंट का शगूफा एक बार फिर से छिड़ चूका है पुराने जनता दल वाले अब मिल कर मोदी को साधने  कि कोशिश करने जा रहे है और इस मुहीम में सबसे आगे बिहार के मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार है, उनके अनुसार इस तथाकथित सेक्युलर फ्रंट में उनकी  जनतादल यूनाइटेड ,मुलायम सिंह कि सपा ,लेफ्ट पार्टी, नवीन बाबू कि बीजू जनता दल,देवगोडा कि जनता दल सेक्युलर और दक्षिण भारत कि अम्मा सहित १४ दलो  कि भारी -भरकम गठबंधन होने कि सम्भावना है।  इस मुद्दे पर जनता दल यूनाइटेड कि तरफ से उनके महासचिव त्यागी साहब और नेताजी कि तरफ से राम गोपाल यादव एवं लेफ्ट कि तरफ से सीताराम येचुरी इस मुद्दे पर अन्य दलो से बातचीत में व्यस्त है,  देखना होगा कि इस गठजोड़ का भविष्य कहा तक जाता है, मुलायम सिंह जी ने इसे  "राष्ट्रीय लोकतान्त्रिक मोर्चा " का नाम दिया है देखना होगा इस मोर्चे में एक दूसरे के धुर विरोधी दल साथ रहने के लिए कैसे सहमत होते है जैसे कि सपा और बसपा, जद -यू और राजद ,द्रमुक एवं अन्नाद्रमुख इत्यादि क्युकी इनका वजूद ही एक दूसरे के विरोध के ऊपर निर्भर करता है।

दूसरी तरफ ऐसा अनुमान है कि इस साल के आम चुनाव में छेत्रिय दलो को ४०% के आसपास का वोट मिल सकता है और अगर ऐसा होता है तो लगभग १३०-१४० सीटे इन दलो के पाले में आ सकती है लेकिन देखना होगा ये मोर्चा कब तक बनता है और अगर बनने में कामयाब हो जाता है तो कितना टिकता है क्युकी अगर परिस्थिति प्रधानमंत्री चुनने कि हुई तो आपस में मतभेद स्पष्ट दिखेगा और एक बार फिर अस्थिरथिरता कि तरफ हम बढ़ेंगे जो कि हम अब कि अंतर्राष्ट्रीय परिस्थिति के अनुरूप सहने में सक्षम नहीं है।

आज कांग्रेस के लिए सबसे बड़ी चुनौती उनकी खुद कि पार्टी बन कर खड़ी  हो गई है  एक १२५ से ज्यादा साल पुरानी पार्टी में काम करने के तरीको को बदलते बदलते एक दशक तो आराम से जायेगा और कांग्रेस इस समय उसी जख्म पर मरहम लगाने में व्यस्त है, राहुल गांधी भले देश जीत पाये या नहीं परन्तु ये तो तय है वो कांग्रेस से हार गए है और दूसरी तरफ मोदी बीजेपी जीत चुके है वरना  जिस इंटरव्यू को कांग्रेस और राहुल गांधी अपने लिए एक मजबूत हथियार के तौर पर इस्तेमाल कर सकते थे उसी कि बदौलत आज वो बैकफूट पर जा चुके है अर्णव के इंटरव्यू को देखने के बाद कुछभी  ऐसा नहीं लगा जो राहुल देश को नया दे सकते है वैसे मै  आश्वस्त हु कि मोदी जरुर इंटरव्यू देंगे और जब देंगे तब उसकी भी ब्रांडिंग जोर शोर से होगी और बीजेपी सुनिश्चित करेगी कि ये इंटरव्यू हर घर तक पहुचे और बस यही पर कांग्रेस पीछे हो जाती है और इसी कि कमी उन्हें खामियाजे कि तरह २०१४ के आम चुनाव में देखने को मिलेगा।

इस चुनाव में दल अपनी हार जीत का अनुमान पहले ही लगा चुके है अब वो अपनी हार से नुकसान को कम करने और जीत से फायेदे को बढ़ाने में व्यस्त है और इसी कड़ी में बीजेपी का MISSION-272 एक कदम है, कांग्रेस भी राहुल को सीधे तौर पर प्रोजेक्ट करने से बचना चाहती है क्युकी उन्हें भी हार  का अनुमान जरुर है और अगर वो ऐसा करते है तो राहुल कि राजनीतिक छवि को बट्टा जरुर लगेगा जो किसी भी तरह से कांग्रेस के भविष्य के लिए नुकसानदेह है तो  तैयार रहिये क्लाइमेक्स में जाने के लिए क्युकी चुनावी साल है कुछ भी हो सकता है अभी तो पूरी कहानी बाकि है कौन हीरो साबित होगा और कौन विलेन ये भविष्य कि गर्व में छोड़ दीजिये और मेरी तरह आप भी आशावादी रहने कि कोशिश कीजिये  ।

अंशुमान श्रीवास्तवा।