Saturday, 27 July 2013

आज की पत्रकारिता

मीडिया हमारे  समाज में हमेशा से एक महत्वपूर्ण स्थान रखता आया है. इसे प्रजातंत्र का चौथा स्तःम्ब भी कहा गया है, और आज के टीवी युग में हमारे दिमाग पे  असर डालने का काम मीडिया बहुत अच्छे रूप से कर रहा है . आज प्रिंट मीडिया जंहा अपने आप को बचने का बहुत प्रयास करने में लगा है  टेलीविज़न की दुनिया अपने सबसे निचले स्तर पे पहुच गई है ,
आज कल की पत्रकारिता NDTV के रविश कुमार के अनुसार अपने leutean जोन में जी रही है ,जो संसद के उन चार किलोमीटर के एरिया में पनपती है और पुरे देश को गुमराह करने में लग जाती है.

आज पत्रकारिता की विश्वसनीयता पे सवाल खड़ा हो रहा है,जहा बड़े बड़े कॉर्पोरेट घराने अपनी जिम्मेदारी से इस कदर मुह मोड़ लेते है जैसे कोई सौतेली माँ अपने बच्चो से!!!आज पत्रकार को इस कदर कैद कर लिया जाता है जैसे वो तिहार जेल में बंद हो, संपादक से भी बड़े उन न्यूज़ चैनल्स के मालिक हो गए है जो अपनी राज्य सभा की सीट के लिए अपने देश और इस समाज से सच को छुपाने और झूठ को दिखने का काम  करते है .

आज जरुरत है उस leutean जोन से बहार आने की, एक विश्वसनीय न्यूज़ दिखाने की और साथ में एक परिपक्व विषयवस्तु चुनने की जिससे हमारे जैसे युवा राजनीति एवं भारत के समाज की सच्ची तस्वीर देख सके जिन्हें उनको बनाने की जिम्मेदारी देने की बात आज का समाज करता है.

विषयवस्तु एक न्यूज़ चैनल की बेहद अहम चुनाव होता है,हम जैसे युवा न्यूज़ देख कर अपनी मानसिकता की धरना बदलते रहते है ,और इसी वक़्त हमे जरुरत होती है एक ठोस नीव की जो हमारे सामाजिक और मानसिक विकास को और परिपक्वता की तरफ ले जाये अपितु हम आज रणबीर-कटरीना के रोमांस को ज्यादा ध्यान से देखते है और पढते है, इन्ही सब की वजह से हम युवा राजनीति से दूर हुए जा रहे है.

कांग्रेस के उपाधय्छ से लेकर बीजेपी का युवा मोर्चा सभी युवा समाज को अपने तरफ करने के प्रयासरत है ,
चाहे वो नरेन्द्र मोदी का demography dividend की बात हो लेकिन ये सब वय्रथ है अगर सरकार के साथ साथ मीडिया अपनी जिम्मेदारी से पीछे हटे.

बहुत मेरी इस बात से इतेफाक नहीं रखते होंगे लेकिन आज जरुरत है मीडिया की विश्वसनीयता बनाये रखने के लिए सरकार कुछ ठोस कदम उठाये जिससे ये साडी चीजे कुछ सुधर जाये


अंशुमन श्रीवास्तव।



2 comments:

  1. "मर्द और औरत की शैतानी- इंसान की नादानी" देखिए आज रात दस बजे... "कौन है लड़कियों का शिकार करने वाला शैतान बाबा"- पूरी खबर सिर्फ हमारे चैंनेल पर... "शेर मरेगा, शकीरा नाचेगी, गोल होगा, गोली चलेगी, एक ठुमके पर एक मौत".... या "खुलेंगे नर्किस्तान के तीन दरवाजे, आयेगा जलजला"....

    ReplyDelete
  2. AAP PATRAKARITA ME AA JAO SACH ME HIT HO JAOGE....

    ReplyDelete